

खैर, सरकार को इन हालातों के मद्देनज़र सचेत हो जाना चाहिए कि आने वाले समय में यह सब गतिविधियां किसी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती हैं|
वर्ल्ड बैंक चेयरमैन ने कहा,” नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हूं भारत में आगे बढ़ने की क्षमता अब और प्रबल हो गई है|
दुनिया के सबसे बड़े मार्केटिंग गुरु फिलिप कोटलर ने कहा, “मैंने दुनिया भर के लोगों को कुछ ना कुछ सिखाया, पर नरेंद्र मोदी को सिखाने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं, उन्हें सब आता है|”
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले को सराहा,कहा , "नोट बंदी देश के भविष्य के लिए, कुछ परेशानियां तो होंग”|
बिल गेट्स ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बहुत से राष्ट्र प्रमुखों को देखा पर नरेंद्र मोदी जैसा कोई नहीं, जिस पर कोई दबाव काम नहीं करता”

सरकार नोट बंदी के फैसले के बाद भरसक प्रयत्न कर रही है कि आम जनता को ज्यादा परेशानी ना हो, बैंकों में नए नोट पहुंचाए जा रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा एटीएम चालू करने के लिए वह उनमें पर्याप्त कैश की व्यवस्था के लिए सरकार ने यथासाध्य कदम उठाए हैं|

सबसे अच्छी बात यह देखने में आ रही है कि इतने बड़े फैसले के बाद जो थोड़ी सी परेशानी आम जनता को हुई या हो रही है उसके बाद भी जनता समझदारी व धैर्य का परिचय दे रही है|
अतः विपक्षी राजनीतिक दलों को भी अपने दायित्व व कर्तव्यों के प्रति सजग व जागरुक रहना चाहिए जिससे कि देश लाभांवित हो क्योंकि इस फैसले के दूरगामी प्रभाव बहुत ही स्वर्णिम हैं | निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित के लिए सरकार के फैसले पर सहयोगात्मक रुख अपनाएं तथा आम जनता की परेशानियों को कम करने के लिए सभी विपक्षी दलों को अपने स्तर से उचित व कारगर कदम उठाने चाहिए|
अपनों के लिए शेयर अवश्य करें|
Sarkar ka sahi kadam
ReplyDeleteSahi kadam
ReplyDeleteSahi kadam
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSarahneey kadam
ReplyDelete